नयना देवी में ठंड ने दिखाए तेवर, शीतलहर चलने से श्रद्धालु ले रहे अंगीठी का सहारा(Video)

Friday, Dec 20, 2019 - 04:38 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयना देवी में गहरी धुंध और ठंडी हवाओं से श्रद्धालु एवं पर्यटक परेशान है। हालांकि ठंड इतनी जायदा हैं कि श्रद्धालु, पर्यटक और स्थनीय लोग अंगीठी सेकने को मजबूर हैं। इस तीर्थस्थल पर आपको ज्यादातर लोग अंगीठी सेकते हुए मिलेंगे।

बता दें कि आज का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन हैं। वही धुंध से ढके पहाड़ों को श्रद्धालु एवं पर्यटक अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं जबकि धुंध के कारण जहां पर विजिबिलिटी कम है पर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। ठंडी तेज हवाओं के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंच रहे हैं और माताजी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

श्रद्धालु और पर्यटक इस मौसम का काफी लुफ्त भी उठा रहे हैं। स्थानीय दुकानदार का कहना हैं कि इस ठंड के मौसम में मात्र अंगीठी सेकने का ही कार्य शेष बचा हैं कारोबार इन सर्दियों के मौसम में मंदा ही रहता हैं।

kirti