मौसम साफ होते ही मां के दर पहुंचे हजारों श्रद्धालु, फ्लाईओवर तक पहुंचीं लोगों की कतारें

Monday, Dec 16, 2019 - 10:56 AM (IST)

नयनादेवी (ब्यूरो): विश्वविख्यात शक्तिपीठ नयना देवी मंदिर में रविवार को 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माताजी के दर्शन किए। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। हालांकि सुबह-सुबह श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी कम थी, लेकिन ज्यों ही दोपहर के समय सूर्यदेव ने दर्शन दिए, उसके उपरांत श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षा के अनुरूप बढऩा शुरू हुई और दोपहर तक श्रद्धालुओं की संख्या मुख्य द्वार को पार करके फ्लाईओवर तक पहुंच गई। मंदिर में तैनात होमगार्ड के जवानों ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा और श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शन होते रहे।

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यू.पी. व बिहार से भी श्रद्धालु माता जी की पूजा-अर्चना के लिए मां के दरबार में पहुंचे तथा अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इसके अलावा माता जी की प्राचीन गुफा में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा और लाइनों में ही सभी को माता जी की पिंडी के दर्शन करवाए गए। हालांकि पिछले 2 दिनों की बरसात के बाद रविवार को मौसम साफ होने की वजह से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई।






 

kirti