नयना देवी में ठंड का दौर जारी, शीतलहर के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा

Monday, Dec 02, 2019 - 09:55 AM (IST)

नयनादेवी (ब्यूरो): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयना देवी मंदिर में रविवार के दिन लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यू.पी. व बिहार सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु माता जी के दर्शन के लिए पहुंचे। हालांकि सुबह-सुबह श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही, लेकिन दोपहर तक श्रद्धालुओं की संख्या फ्लाईओवर को पार कर गई। मंदिर में तैनात एक्स सॢवसमैन फौजियों, सुरक्षा कर्मियों व होमगार्ड के जवानों ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा और श्रद्धालुओं को आराम से लाइन में मां के दर्शन करवाए।

हालांकि सुबह-सुबह तेज और ठंडी हवाओं से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था और दोपहर तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंदिर में लग गया। इसके अलावा माता जी की प्राचीन गुफा में भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।

kirti