Watch Video: नोटबंदी के बाद भी मां के दरबार में 500 और 1000 के नोट

Wednesday, Nov 16, 2016 - 02:57 PM (IST)

नैनादेवी (मुकेश गौतम): कालेधन पर रोक लगाने के लिए सरकार ने 500 और एक हजार के नोट पर बैन के बाद भी हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों पर श्रद्धालु दिल खोल कर चढ़ा रहे हैं। बीते दो दिनों में मंदिर ट्रस्ट को चढ़ावे में काफी वृद्धि हुई है।


खास बात ये है कि पिछले 2 दिनों में काफी संख्या में पुराने 1000 और 500 के नोट चढ़ने से मंदिर की आमदान में भी भारी वृद्धि दर्ज हुई हैं। नैनादेवी में मंदिर न्यास इस पैसे को बैंक में प्रतिदिन जमा करवा रहा हैं हालांकि पिछले दो दिनों में मंदिर न्यास को लगभग 19 लाख रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं।


इसमें 1000 के लगभग 694 नोट और 500 के लगभग 1018 नोट प्राप्त हुए मंदिर न्यास अब इस चढ़ाबे से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक विकाश कार्य करेगा ताकि श्रद्धालुओं को अत्याधिक सुविधाएं इन तीर्थस्थलों पर मिले हालांकि मंदिर न्यास ने अब दान पर्ची के रूप में 500 और 1000 के नोट लेने पर मनाही कर दी है लेकिन मंदिर के मुख्य दानपेटी में अभी भी श्रद्धालु 500 और 1000 के नोट डाल रहे हैं। मंदिर अधिकारी मदन सिंह चन्देल ने बताया कि श्रद्धालु जो भी रुपए मंदिर में चढ़ाते हैं वह श्रद्धालुओं को सुबिधाएं देने के लिए मंदिर न्यास खर्च करता है। उन्होंने बताया कि दान पर्ची के रूप में 500 और 1000 के नोट लेने पर मनाही है।