नैना देवी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भीड़ को काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

Monday, May 01, 2017 - 03:22 PM (IST)

नैना देवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यू.पी., बिहार और अन्य प्रदेशों से लगभग 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मी भीड़ पर नियंत्रण कायम करने में लगे रहे। भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को मां की एक झलक पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंदिर के सुरक्षा इंचार्ज कमलेश समय-समय पर लोगों को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश देते नजर आए और जगह-जगह बैरीकेड्स लगाकर छोटे ग्रुपों में श्रद्धालुओं को मंदिर में भेजा। मंदिर के बाहर प्रांगण में बस्सी पठाना के श्रद्धालुओं के द्वारा पानी की छबीलें लगाई गईं और यात्रियों को जलजीरा आदि पिलाते रहे। 


हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने किए मां नयनादेवी के दर्शन
हाईकोर्ट के न्यायाधीश चंद्र भूषण बरोवालिया ने परिवार सहित मां श्री नैना देवी जी के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना की। पुजारी नीलम शर्मा ने विधिवत रूप से हवन करवाया और फिर मंदिर अधिकारी मदन सिंह चंदेल और न्यासी प्रदीप शर्मा ने मां की चुनरी व फोटो भेंट की। इस मौके पर तहसीलदार जसपाल भी मौजूद थे।