PICS: नैना देवी में पंजाब रोडवेज की बस पलटी, 30 यात्रियों की ऐसे बची जान

Tuesday, May 09, 2017 - 10:28 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक श्री नैना देवी से आनंदपुर साहिब जा रही पंजाब रोडवेज की रोपड़ डिपो की बस (नम्बर पी.बी.12जे-8015) अचानक कोलांवाला टोबा के पास पहाड़ी से टकरा कर बीच सड़क में पलट गई जिस कारण बस में सवार 30 यात्रियों में एक ही श्रद्धालु की टांग टूटी है बाकी सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब छानबीन की तो ए.एस.आई. रविंद्र कुमार ने बताया कि ड्राइवर ने बस के पलटने का कारण ब्रेक फेल होना बताया है।


ड्राइवर की होशियारी से टला बड़ा हादसा

ड्राइवर की होशियारी से बड़ा हादसा होन से टल गया। उसने बस पहाड़ी से टकरा कर  सड़क में पलटा दी। अगर दूसरी तरफ बस जाती तो गहरी खाई सो यात्रियों की जान जा सकती थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु का नाम राजकुमार है और यह यू.पी. के आजमगढ़ का रहने वाला है। हालांकि थाना कोट प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि बस में सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और बस के ड्राइवर का मैडीकल करवाया जा रहा है। घटना की पूरी छानबीन की जा रही है।