नैना देवी में पंजाब की NGO ने चढ़ाए सोने के कलश

Tuesday, Apr 17, 2018 - 04:40 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पंजाब की समाजसेवी संस्था के द्वारा सोने के दो कलश मंदिर में चढ़ाए गए। इनकी कीमत लगभग 4 लाख के रीब है। नैना देवी लंगर कमेटी पंजाब की इस संस्था के द्वारा मंगलवार को विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके दो सोने के कलश माता के मंदिर में अर्पित किए गए। फिर उन्हें एक कलश प्राचीन हवन कुंड के ऊपर और दूसरा नवनिर्मित शिव मंदिर में स्थापित किया। 


संस्था के प्रधान डॉक्टर सतपाल अग्रवाल नाभा पंजाब ने पत्रकारों को बताया कि इन सोने के कलशों की कीमत लगभग चार लाख के करीब है, जिसमें 80 ग्राम सोना और 20 किलो तांबे का प्रयोग किया गया है। इन कलशों का निर्माण बहुत ही बढ़िया ढंग से करवाया गया। डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि पहले भी इस संस्था के द्वारा मंदिर में 16 सोने के कलश चढ़ाए गए हैं, जिनमें 12 सोने कलश मुख्या मंदिर के ऊपर स्थापित किए गए हैं और बाकी भैरव जी के मंदिर के ऊपर, एक मां काली के मंदिर और बजरंगबली पर स्थापित किए गए हैं। इस मौके पर स्थानीय पुजारी दीपक भूषण के द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई और विधिवत रूप से माता के कलश सोने के कलश मंदिर के ऊपर स्थापित किए गए। 

Ekta