नयना देवी में चैत्र नवरात्रों में पहली बार चढ़ा रिकॉर्डतोड़ चढ़ावा (Video)

Thursday, Apr 18, 2019 - 02:30 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में पहली बार चैत्र नवरात्रों में रिकॉर्डतोड़ चढ़ावा चढ़ा। जहां लाखों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए, वहीं पर मंदिर में चढ़ावा भी दिल खोलकर चढ़ाया गया। बता दें कि इस बार मंदिर में 1 करोड़ 6 लाख 68 हजार 464 रुपए का नगद चढ़ावा चढ़ा। पिछले साल की अपेक्षा इस साल 15 लाख 66 हजार के करीब चढ़ावे में बढ़ोतरी हुई है। 


इसके अलावा मंदिर न्यास सोना 349 ग्राम 90 मिलीग्राम और चांदी 11 किलो 350 मिलीग्राम चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुआ है। यह जानकारी मंदिर न्यास के अधीक्षक तुलसी राम ने पत्रकारों को दी। हालांकि इस बार नवरात्रों के दौरान जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से माता के दर्शनों के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने इसके अलावा नगद और विदेशी मुद्रा भी खूब चढ़ाई।

Ekta