नैना देवी में मां के दर्शनों को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Monday, Jul 30, 2018 - 04:39 PM (IST)

नयनादेवी : विश्वविख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। हालांकि श्रावण महीना है और श्रावण महीने के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें मंदिर के आसपास लगी रहीं। हालांकि श्रद्धालुओं को मां की एक झलक पाने के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगा लेकिन श्रद्धालुओं ने बड़े ही आराम से लाइनों में माता के दर्शन किए और अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर न्यास के तरफ से मंदिर न्यास अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा और होमगार्ड के इंचार्ज मंगतराम, परमजीत व चौकी इंचार्ज सुभाष शर्मा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु डटे रहे और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा। इस मौके पर पंजाब की समाज सेवी संस्था बस्सी पठाना के द्वारा मंदिर के समीप पानी की छबीलें भी लगाई गईं और श्रद्धालु माता जी के दर्शन करके खुशी-खुशी अपने घरों को लौटे।

kirti