नयना देवी में दर्शनों के लिए फ्लाईओवर तक पहुंची श्रद्धालुओं की कतारें

Monday, Feb 18, 2019 - 02:45 PM (IST)

नयना देवी (ब्यूरो): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में रविवार को करीब 15,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पूजा-पाठ, हवन और कन्या पूजन किया। रविवार के दिन सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। हालांकि ठंड होने के बावजूद दोपहर तक काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे। मंदिर अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा के मुताबिक रविवार को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर के कपाट सुबह जल्दी खोल दिए जाते हैं ताकि भीड़ पर नियंत्रण बना रहे। हालांकि दोपहर की आरती के समय मंदिर बंद होने पर श्रद्धालुओं की संख्या फ्लाईओवर को पार कर गई। मंदिर के सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालुओं को लाइनों में ही मां नयना देवी जी के दर्शन करवाए।

Ekta