तबीयत नहीं ठीक, फिर भी होम आइसोलेट लोगों की टोह लेने पहुंचे नायब तहसीलदार

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 05:12 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत): एस.डी.एम. भटियात तथा तहसील कार्यालय के 2 कर्मियों के संक्रमित होने के बाद तबीयत भले ही ठीक न थी, लेकिन फिर भी नायब तहसीलदार चुवाड़ी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की टोह लेने फील्ड में हैं। उधर, इससे पूर्व मंगलवार को कंटेनमैंट जोन बनाए गए नगर पंचायत के साथ लगते डमरेरा गांव का नायब तहसीलदार अशोक शर्मा ने पटवारी मोनिका समेत राजस्व टीम के साथ दौरा किया। उन्होंने बताया कि डमरेरा गांव में एक साथ कई मामले सोमवार को सामने आए हैं जिसके बाद डमरेरा को कंटेनमैंट जोन बनाया गया है।

अधिकारी की तबीयत ठीक न होने के बावजूद यह बाकायदा फिल्ड में जाकर व्यवस्था की टोह लेने में लगे हुए हैं तो वहीं नगर पंचायत के कार्यकारी सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी बखूबी निभा रहे हैं। नगर पंचायत में भले ही घरों से कूड़ा उठाने का मामला हो या सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फैंकने वालों पर नुकेल कसने के लिए कैमरे लगाना हो, यह सभी कार्य उक्त अधिकारी की सकारात्मकता के कारण ही शुरू हो पाए हैं। वहीं तहसीलदार के रिक्त पद के बावजूद उक्त अधिकारी अपने कार्य के साथ नगर पंचायत के अतिरिक्त कार्यभार को बखूबी निभा एक कोरोना योद्धा के रूप में उभरे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News