नाहन शहर को जयराम सरकार का बड़ा तोहफा, वर्षों से चल रही इस समस्या से मिलेगी अब निजात(Video)

Saturday, Nov 10, 2018 - 03:18 PM (IST)

नाहन( सतीश): कई वर्षों से पार्किंग की समस्या से जूझ रहे नाहन शहर को राहत मिलने वाली है। दरअसल नाहन शहर के लिए 2 करोड की लागत से बनने जा रही पार्किंग के लिए बजट स्वीकृत हो गया। जिसका स्वीकृति पत्र नगर पालिका नाहन को दे दिया गया है। पार्किंग बनाने के लिए एक करोड़ का बजट हिमाचल सरकार देगी तथा शेष एक करोड़  की राशि नगरपालिका खर्च करेगी। हिमाचल विधानसभाा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले 4 दशकों से नाहन शहर के लिए पूर्व के किसी भी नेता ने पार्किंग के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया। केवल बड़े बड़े नेता बड़े-बड़े दावे करते रहे। उन्होंने कहा कि आज जयराम सरकार ने नाहन की पार्किंग के लिए एक करोड़ का बजट देकर उन नेताओं को करारा जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि लगातार बढ़ रहे वाहनों की संख्या को देखते हुए एचआरटीसी ने नाहन बस अड्डा की छत पर 200 गाड़ियों की पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। जिसकी सभी फॉर्मेलिटीज पूरी कर सरकार को भेज दी गई है तथा इसके लिए भी जल्द ही बजट स्वीकृत होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।

kirti