नाहन को स्वच्छता की दृष्टि से फिर मिलेगी नई पहचान, नगर परिषद करेगी ये पहल

Sunday, Mar 31, 2019 - 03:28 PM (IST)

नाहन (सतीश): ऐतिहासिक शहर नाहन को स्वच्छता की दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए नाहन नगर परिषद एक और पहल करने जा रही है। नगर परिषद द्वारा नाहन शहर में बायो टॉयलेट्स लगाए जा रहे हैं ताकि स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सके। शुरूआती चरण में शहर में विभिन्न स्थानों पर 5 बायो टॉयलेट लगाए जा रहे हैं। नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर ने बताया कि शीघ्र ही शहर में बायो टॉयलेट स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर नाहन नगर परिषद बेहद गंभीर है।
 

मल-मूत्र का खाद के रूप में होगा इस्तेमाल

नाहन नगर परिषद दावा कर रही है कि सफाई के लिए मशहूर नाहन शहर को एक बार फिर स्वच्छता के रूप में एक नई पहचान दिलवाई जाएगी। अध्यक्ष रेखा तोमर ने कहा कि बायो टॉयलेट्स के जरिए एकत्रित मल-मूत्र को बाद में खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बायो टॉयलेट्स लगाने को लेकर शहर के लोगों ने भी खुशी जताई है।

शहर को स्वच्छ बनाने में नगर परिषद गंभीर

बता दें कि नाहन शहर किसी समय में सफाई के लिए जाना जाता था लेकिन पिछले कुछ समय में इसकी खूबसूरती पर दाग लग गए थे, जिसे लेकर अब नगर परिषद गंभीर होती नजर आ रही है और शहर को स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू की है।

Vijay