भारी भू-स्खलन से बंद हुआ नाहन-शिमला हाईवे, 5 घंटे से फंसे हैं हजारों यात्री (Watch Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 05:56 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): भारी भूस्खलन के कारण नाहन-शिमला हाईवे व नाहन-रेणुका जी मार्ग पिछले करीब 5 घंटे से यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हैं। जमटा दोसड़का के समीप भारी भू-स्खलन हुआ है जिससे यह मार्ग बाधित हुए हैं। मार्ग बाधित होने से सड़कों के दोनों तरफ सैंकड़ों की संख्या में वाहन कतारों में लगे हैं जिसमें हजारों की संख्या में यात्री भी फंसे हुए हैं। मार्ग पर भारी तादाद में मलबा गिरा हुआ है, जिससे लगता है कि मलबे को हटाने में अभी लंबा समय लग सकता है।
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News