Valentine day पर देश के नामी शहरों में महकेंगे नाहन के गुलाब, 2 माह पहले शुरू होती है बुकिंग (Video)

Tuesday, Feb 13, 2018 - 11:42 AM (IST)

नाहन(सतीश):14 फरवरी यानी वैलेंटाइन-डे इस खास मौके पर नाहन के गुलाब उत्तरी भारत के कई राज्यों में अपनी महक बिखेरते हैं। दरअसल नाहन शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर प्रगतिशील बागवान राजेंद्र भंडारी फूलों का उत्पादन करते हैं भंडारी के पास वैलेंटाइन डे के लिए कई राज्यों से आर्डर आते हैं। वैलेंटाइन डे के लिए यहां करीब 2 माह पहले ही बुकिंग शुरू हो जाती है। भंडारी के पास पड़ोसी राज्य पंजाब ,हरियाणा ,उत्तराखंड, यूपी व दिल्ली सहित कई राज्यों से ऑर्डर आते है। यूं तो भंडारी द्वारा लाल, पीले सफेद सहित कई अन्य रंग के फूल उगाए जाते हैं। मगर वैलेंटाइन डे के लिए विशेष तौर पर लाल गुलाब की मांग रहती है।

30 से 35 कामगार फूलों की कटाई व पैकिंग में लगे रहते है
वहीं लाल गुलाब के एक छड़ी की कीमत 25 से 40 रुपए रहती है। वैलेंटाइन डे पर भंडारी सालाना लाखों का कारोबार करते है। इस दिन करीब 30 से 35 कामगार फूलों की कटाई व पैकिंग में लगे रहते है। उनका कहना है कि वैलेंटाइन डे के लिए काम का ज्यादा प्रेशर रहता है। क्योंकि फूलों की डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाती है।