हिमाचल को नशा मुक्त करने के लिए नाहन पुलिस की विशेष मुहिम जारी, लोगों को दिया ये संदेश

Friday, Aug 10, 2018 - 04:21 PM (IST)

नाहन(सतीश) : पुलिस की समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में नाहन क्षेत्र के सुरला में नाहन पुलिस द्वारा नशा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को नशा जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर और SHO सदर थाना विजय कुमार ने सुरला पंचायत में मौके पर जाकर लोगों को नशा संबंधी जानकारी दी। ASP वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस की इस मुहिम का मुख्य मकसद समाज को नशे से दूर करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद समाज के हर वर्ग को इस मुहिम से जोड़ना है ताकि मिलकर नशे का खात्मा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जो जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
 

kirti