पुलिस ने विशेष अभियान द्वारा पकड़े 26 भगोड़े अपराधी(Video)

Sunday, Dec 08, 2019 - 04:43 PM (IST)

नाहन, (सतीश): सिरमौर पुलिस की मासिक बैठक पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जिला के सभी थाना प्रभारियों को जारी किए। मीडिया से बात करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को प्रदेश भर में चल रहे नशे के खिलाफ अभियान के बारे में गम्भीरता से रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नशाखोरी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके। वहीं पुलिसकर्मियों को ये भी आदेश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्रों में  ब्लैक स्पॉट आईडैंटिफाई करें ताकि इस दिशा में उचित कदम उठाकर सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके।

मुख्य भूमिका निभाने वाले 10 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

एसपी ने कहा कि उद्घोषित अपराधियों को पकडऩे के लिए सिरमौर जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत पुलिस द्वारा लगातार भगोड़े अपराधियों को दबोचा जा रहा है। पुलिस द्वारा 26 अपराधी एक साल के भीतर पकड़े जा चुके हैं जो भगोड़े घोषित किए जा चुके थे। सिरमौर जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इन अपराधियों को पकडऩे के लिए एक विशेष अभियान के तहत अलग-अलग टीमें गठित की गईं थी। बैठक के दौरान अपराधियों को पकडऩे में मुख्य भूमिका निभाने वाले 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

 

Kuldeep