लोकसभा चुनावों से पहले नाहन वासियों को मिली खुशखबरी(Video)

Saturday, Mar 16, 2019 - 02:14 PM (IST)

नाहन(सतीश) : पचास हजार की आबादी वाले नाहन शहर में पेयजल किल्लत अब पूरी तरह से दूर हो जाएगी । शहर के लिए बन रही महत्वपूर्ण गिरी पेयजल योजना वाटर टेस्टिंग सफल हो गई है। जिससे उम्मीद जगी है आने वाले समय में नाहन में पेयजल किल्लत की समस्या से लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा। आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता मनदीप गुप्ता ने बताया कि गर्मियों से पहले योजना की पूरी क्षमता की टेस्टिंग कर ली जाएगी और शहर को भरपूर पानी मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि योजना को अंतिम रूप देने के लिए विभागीय कार्य प्रगति पर है।

मौजूदा में नाहन शहर में खेरी उठाऊ पेयजल योजना और नेहरस्वार पेयजल योजना से करीब 42 लाख लीटर पानी पहुंच रहा है जबकि गिरी पेयजल योजना के संचालित होने से शहर को अतिरिक्त 70 लाख लीटर पानी मिलेगा जिससे उम्मीद है कि शहर में पानी की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी। बता दें कि पहले चरण में टेस्टिंग सफल होने से ग्रामीण ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में शहर को भरपूर पानी मिलेगा। और उन्हें गर्मियों में पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
 

kirti