पैंशनरों ने लगाया सरकार पर अनदेखी का आरोप

Monday, Jun 10, 2019 - 07:56 PM (IST)

नाहन, (सतीश): विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने जयराम सरकार पर उनकी अनदेखी के आरोप लगाए हैं। नाहन में सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन ने अपने वार्षिक समारोह के दौरान पैंशनरों की समस्याओं पर मंथन किया। पैंशनरों का आरोप है कि मौजूदा सरकार द्वारा उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है यही कारण है कि पैंशनरों से जुड़ी वित्तीय मांगें लंबित पड़ी हुई हंै। सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 1 जनवरी, 2006 से जो मिनिमम पैंशन दी जानी थी उसे अप्रैल, 2013 से दिया जा रहा है, साथ ही कई अन्य वित्तीय लाख पैंशनर को नहीं मिल पा रहे हैं। पैंशनरों का कहना है कि पंजाब सरकार की तर्ज पर हिमाचल में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिलने चाहिए।

सी.एम. ने दिया था आश्वासन, बैठक कर समस्याओं का किया जाएगा समाधान

पैंशनरों का कहना है कि दिसम्बर, 2018 में सुंदरनगर में आयोजित पैंशनरों के सम्मेलन के दौरान सी.एम. ने आश्वासन दिया था कि जल्द शिमला में पैंशनरों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मगर अभी तक उस पर गौर नहीं किया गया है जिससे पैंशनरों में नाराजगी है।

 

Kuldeep