नाहन में ''एक शाम शहीदों के नाम'', कार्यक्रम में उमड़े हजारों लोग, निकाला कैंडल मार्च

Sunday, Mar 24, 2019 - 01:25 PM (IST)

नाहन(सतीश): 'एक शाम शहीदों के नाम' सिरमौर विद्यार्थी परिषद द्वारा नाहन चौगान में आयोजित इस कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलने वाले भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के बलिदान को स्मरण किया। हालही में पुलवामा आतंकी हमलों में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर शहर के विभिन्न संस्थानों की छात्राओं ने देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

श्रद्धांजलि स्वरूप नाहन चौहान से शहीद स्मारक तक एक विशाल कैंडल मार्च भी निकाला गया। जिसमें शहर के हजारों लोग हिस्सा बने। इस दौरान भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से शहर गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग के कार्य वार सुनील शर्मा ने कहा कि हर इंसान के भीतर भारत भक्ति पैदा करने के लिए हर वर्ष यह बलिदान दिवस मनाया जाता है। देश के लिए शहीद हुए करीब 20 लाख शहीदों को अलग-अलग स्मरण न करके भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर सभी को श्रद्धांजलि दी जाती है।
 

kirti