नाहन के ऐतिहासिक मैदान में लहराएगा 101 फुट ऊंचा तिरंगा, मिली इतनी राशि

Tuesday, Mar 28, 2017 - 02:57 PM (IST)

नाहन: नाहन में जहां विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरें शान बढ़ा रही हैं, वहीं अब ऐतिहासिक चौगान मैदान में 101 फुट ऊंचा देश का राष्ट्रीय ध्वज नजर आने वाला है। राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने बताया कि चौगान में तिरंगे की 6.5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। शहर के पुराने को-आप्रेटिव बैंक भवन की जगह पर महाराजा राजेंद्र प्रकाश द्वारा इसका निर्माण करवाया जाएगा, जिसका शिलान्यास अप्रैल माह में किया जाएगा। 


जिला में नई शाखाओं के लिए भेजा है सुझाव
जिला में 28 बैंक की शाखाएं काम कर रही हैं, जिनसे बीते वित्त वर्ष 9 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। इस वर्ष भी 12 करोड़ रुपए तक की उम्मीद जताई जा रही है। बैंक के नए बिजनैस को शुरू करने के लिए शिलाई क्षेत्र के हलांह, पांवटा साहिब के गोंदपुर, नगेता, बकरास, ज्ञानकोट, ठाकुरद्वारा व नाहन के कोलर विस्तारपटल को पूर्ण शाखा का दर्जा तथा रेणुका क्षेत्र के हरिपुरधार, बाईला व बिरला आदि स्थानों पर शाखाएं खोलने का सुझाव आर.बी.आई. को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद यहां शाखाएं खोली जाएंगी, जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी।