नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मदद को बढ़ाए हाथ, डीसी को सौंपा 51 हजार का चैक

Monday, Mar 30, 2020 - 04:43 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): जिला में कफ्र्यू के कारण आवश्यक सामग्री खरीदने में असमर्थ एवं अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए हिमाचली लोक गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मदद को हाथ बढ़ाए हैं। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को 51 हजार रुपए की राशि दी है। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जहां सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, वहीं कुछ लोग भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हंै। हिमाचली लोक गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने भी ऐसे जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए जिलाधीश सिरमौर डा. आरके परुथी को 51 हजार का चैक भेंट किया। कुलदीप शर्मा आज सिरमौर जिला मुख्यालय नहान पहुंचे और उन्होंने जिलाधीश को चैक सौंपा।

कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने पर कुलदीप शर्मा ने बनाया गाना

कुलदीप शर्मा ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बताया कि इस महामारी से बचने के लिए प्रदेश की जनता को सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि 21 दिनों तक सभी लोग अपने घरों के अंदर रहकर महामारी को जड़ से खत्म करने में अपना सहयोग दें इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के सक्षम लोगों से इस आपातकाल में असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आने की भी अपील की है। कोरोना वायरस पर लोगों को जागरूक करने के लिए कुलदीप शर्मा ने एक गाना भी बनाया है जिसके जरिए वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए घरों से बाहर न निकलें और लोकडाऊन का समर्थन करें।

 

Kuldeep