कायाकल्प की टीम ने नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण

Tuesday, Mar 03, 2020 - 01:12 PM (IST)

नाहन (सतीश): कायाकल्प योजना के तहत 3 सदस्यों की टीम ने डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नाहन का दौरा किया । टीम ने यहां लोगों को दी जा रही सभी सुविधाओं का जायजा लिया। बता दें कि इस टीम ने यहां वार्ड ओपीडी से लेकर अस्पताल की किचन ,शौचालयों का निरीक्षण किया और यहां सफाई व्यवस्था को बारीकी से जांचा। डॉ वाईएस परमार के एसएमएस डॉक्टर डी डी शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत टीम ने निजी स्वास्थ्य बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन से संबंधित और इसके अलावा अस्पताल द्वारा मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जांच की गई।

जिसके आधार पर यह टीम अपने निजी तौर पर  मूल्यांकन करके सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को प्रेषित की जाएगी। गौरतलब है कि देशभर के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के लिए कायाकल्प योजना शुरू की गई है जिसके तहत प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले अस्पतालों को नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है।
 
 

kirti