नाहन में शहीदों को नमन, बिंदल बोले- नहीं भुला सकते शहादत (Video)

Thursday, Jul 26, 2018 - 04:44 PM (IST)

नाहन (सतीश): आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इसी उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय नाहन स्तिथ शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।  कार्यक्रम में हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ डीसी सिरमौर, एसपी सिरमौर और फर्स्ट पैरा के जवानों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह के दौरान बारिश के बावजूद भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारीयों के  अलावा स्थानीय लोग मोजूद रहे। 


विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई और विदेश मंत्री के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा, क्योंकि उन्होंने खुद कारगिल के सीमा पर जाकर मोर्चा संभाला। साथ ही सेना जवानों का मनोबल बढ़ाया था। 


 

Ekta