27 फरवरी को फिर होगी इंडियन टैक्नोमैक कम्पनी की नीलामी

Monday, Feb 19, 2024 - 05:49 PM (IST)

नाहन (आशु): प्रदेश के बहुचर्चित 4300 करोड़ रुपए के कर एवं बैंक कर्ज घोटाले में फंसी इंडियन टैक्नोमैक कम्पनी परिसर की नीलामी 27 फरवरी को होगी। प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा नीलामी की यह तारीख तय की गई। इस बार यह छठी नीलामी होगी। दरअसल राज्य कर एवं आबकारी विभाग इस नीलामी में कम्पनी के भवन व शैड के साथ-साथ प्लांट और मशीनरी जैसी सम्पत्ति की नीलामी करेगा। विभाग ने इसका कुल आरक्षित मूल्य 52,25,48,200 रुपए रखा है, जिसमें भवन व शैड का मूल्य 14,20,88,000 और प्लांट व मशीनरी का आरक्षित मूल्य 38,04,80,200 रुपए निर्धारित किया है।

कोई भी बोलीदाता 10 फीसदी ई.एम.डी. (बयाना राशि) देकर टैंडर व बोली में हिस्सा ले सकेगा। वहीं कम्पनी की जमीन की नीलामी होना अभी बाकी है। फिलहाल जमीन की वैल्यूएशन भी करवाई जा रही है। गौरतलब है कि गत वर्ष 18 जनवरी और 27 जून को भी विभाग ने नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई थी, जिसमें विभाग काफी सम्पत्ति बेचने में सफल भी रहा। 27 जून की नीलामी में 22.75 करोड़ रुपए (चार शेड, 21 कंडम वाहन और जमीन के दो प्लॉट) और इससे पहले 18 जनवरी को हुई नीलामी में 6.36 करोड़ का सामान नीलाम किया गया था।

बोलीदाता सम्पत्ति का निरीक्षण कर सकते हैं : ठाकुर
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी जी.डी. ठाकुर ने बताया कि नीलामी 27 फरवरी को सुबह 11ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक होगी। बोलीदाता 26 फरवरी की शाम 5ः00 बजे तक नीलामी फॉर्म जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 22 से 24 फरवरी तक बोलीदाता नीलामी की सम्पत्ति का निरीक्षण कर सकते हैं। इस नीलामी में सम्पत्ति का आरक्षित मूल्य 52.25 करोड़ रुपए रखा गया है।

 

Content Writer

Kuldeep