घर में फ्रिज से बरामद हुआ सांभर का मांस व अन्य अवशेष, 2 हिरासत में

Monday, Mar 02, 2020 - 09:57 PM (IST)

नाहन: शहर के समीप चिड़ांवाली में पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक घर में दबिश देकर सांभर का फ्रिज में रखा मीट व घर में रखे अन्य अवशेष बरामद किए हैं, जिसके बाद 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि वन व पुलिस विभाग की तरफ से आरोपियों से संबंधित जानकारी सांझा नहीं की जा रही है। सूत्रों की मानें तो मामले में राजनीतिक दबाव भी काम कर रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस व वन विभाग मामले में आगामी क्या कार्रवाई करता है। जानकारी के अनुसार पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने दिन में चिड़ांवाली में एक घर में दबिश दी, जिसके बाद घर में 2 सांभरों के अवशेष बरामद हुए लेकिन देर शाम तक भी वन व पुलिस विभाग जानकारी देने से बचते नजर आए। मामले को कॉन्फिडैंशियल बताया गया। उधर, सूत्रों की मानें तो मामले में राजनीतिक दबाव भी काम कर रहा है। विभागों के अनुसार एक सांभर के अवशेष काफी पुराने हैं, जबकि दूसरे सांभर का मीट फ्रिज में मिला है। इसके अलावा 2 टांगें, खोपड़ी व सींग आदि बरामद किए गए हैं। हालांकि बरामदगी के बाद पुलिस टीम ने चिड़ांवाली निवासी 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उधर, बरामद किए गए मीट को जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीच्यूट देहरादून भेजा जा रहा है। उधर, अभी तक यह भी जांच का विषय है कि वन्य प्राणियों को कब और कहां मारा गया है और इनकी तस्करी कहां की जा रही थी या फिर यहां तस्करी के तहत ये अंग पहुंचाए गए थे। इन सभी ङ्क्षबदुओं पर जांच होनी है।

अवशेषों को जांच के लिए भेजा जा रहा

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा का कहना है कि चिड़ांवाली में एक घर से सांभर का मीट व अवशेष मिले हैं। एक सांभर के अवशेष काफी पुराने हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। टी. विंकी डीएफओ वन विभाग नाहन ने कहा कि चिड़ांवाली में पुलिस व वन विभाग की टीम ने एक घर से सांभर के अवशेष व मीट बरामद किया है। मामले में जांच की जा रही है। अवशेषों को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Kuldeep