नाहन के नन्हे बच्चों ने आम लोगों को वोट के लिए प्रेरित करने का उठाया बीड़ा(Video)

Friday, May 17, 2019 - 01:01 PM (IST)

नाहन (सतीश): लोकतंत्र के महापर्व में 100 फीसदी मतदान कराने के मकसद से हरिपुर सभा के नन्हे बच्चों ने अपने अभिभावकों व आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है। हरिपुर सभा के सदस्य बच्चों ने गुरुवार देर शाम जिला मुख्यालय नाहन के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान सभा के प्रधान भावन शर्मा ने बताया कि बच्चों ने इस बार 100 फीसदी मतदान कराने के मकसद से एक अभियान चलाया है जिसमें सभा के बच्चे अपने-अपने घर व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

19 मई को होने जा रहे अंतिम चरण के मतदान के दिन भी हरिपुर सभा के बच्चे अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं की हरसंभव सहायता करेंगे। साथ ही गर्मी को देखते हुए मतदाताओं को पीने के पानी की व्यवस्था भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि ये बच्चे हर राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं परंतु इस बार लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना वाकई काबिले तारीफ है।

Ekta