पशु क्रूरता मामले में 4 साल बाद पंजाब से दबोचा उद्घोषित अपराधी

Friday, Nov 01, 2019 - 08:26 PM (IST)

नाहन: जिला सिरमौर में पिछले कुछ सालों से एक के बाद एक उद्घोषित अपराधियों को पुलिस टीम सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने पशु क्रूरता के मामले में 4 साल बाद उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। उद्घोषित अपराधी को कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना नाहन में 2015 में पशु क्रूरता के तहत साधू सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गुरु रामदास नगर पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को बाद में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस टीम लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था। आखिरकार पुलिस टीम ने उद्घोषित अपराधी को पंजाब से गिरफ्तार किया है, जिसे अब अदालत में पेश किया जाएगा।

 

Kuldeep