मैडीकल कालेज से फरार कैदी 4 दिन बाद वाराणसी से गिरफ्तार

Saturday, Jun 16, 2018 - 08:39 PM (IST)

नाहन : मैडीकल कालेज नाहन में उपचाराधीन फरार कैदी को पुलिस ने 4 दिन के बाद उसके पैतृक शहर वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। कैदी लक्ष्मण पटेल को पुलिस ने वाराणसी अदालत में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन तक ट्रांजिट रिमांड पर रखने के आदेश मिले हैं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि फरार कैदी को पुलिस की 5 सदस्यीय टीम ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि टीम ने कैदी के फरार होते ही वाराणसी में डेरा डाला था। जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि कैदी घर आ रहा है तो उसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद कैदी को वाराणसी में अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन तक ट्रांजिट रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं।


कैदी को नाहन लाया जा रहा है
एस.पी. ने बताया कि कैदी को नाहन लाया जा रहा है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि आदर्श केंद्रीय कारागार में मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी लक्ष्मण पटेल उस समय ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था, जब वह बीमार होने पर मैडीकल कालेज नाहन में उपचाराधीन था। मैडीकल कालेज से कैदी के फरार हो जाने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया था और पुलिस आसपास के गांवों में फैल गई और जंगलों की खाक भी छानी, लेकिन तब तक कैदी वहां से निकल चुका था। इसके बाद भी पुलिस ने हार नहीं मानी और कैदी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।

Kuldeep