नगरोटा सूरियां स्वास्थ्य केंद्र में 2 दिन से नहीं पहुंची वैक्सीन

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 07:51 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): एक तरफ प्रदेश में सरकार कोरोना काल में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और वैक्सिनेशन की कमी नहीं होने का दम भर रही है वहीं यह दावा जिला कांगड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां में हवा हवाई होता नजर आ रहा है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 दिनों से कोरोना महामारी की वैक्सीन नहीं मिल रही है। जिस कारण वैक्सिनेशन करवाने आए दूर-दूर से लोगों को निराश होकर मायूस ही लौटना पड़ रहा है। वैक्सिनेशन करवाने आए लोगों का कहना था कि कोरोना कफ्र्यू में कई कठनाइयों का सामना करते हुए वैक्सीन लगवाने वैक्सिनेशन सैंटर पहुंचे थे, परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन उपलब्ध नहीं होना कहकर वापिस भेज दे रहा है, जबकि जिला कांगड़ा में इस महामारी से हाहाकार मची हुई है। सरकार जल्द ही 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने का दावा कर रही है, जबकि अभी 44 वर्ष के ऊपर कई लोगों को कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगाना बाकी है। उन्होंने कहा कि अगर वैक्सिनेशन का यही हाल रहा तो इस कोरोना महामारी को हम कैसे हरा पाएंगे। जनता ने सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन की सप्लाई को बढ़ाया जाए ताकि लोगों को निराश होकर घरों को वापिस न जाना पड़े। उधर वैक्सिनेशन की कमी को लेकर सी.एम.ओ. डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि शिमला से वैक्सीन की गाड़ी आ रही है। जैसे ही गाड़ी यहां पहुंचेगी वैक्सीन स्वास्थ्य केंद्रों को भेज दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News