कोरम पूरा न होने के कारण नगरोटा सूरियां बीडीसी चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव स्थगित

Sunday, Jan 31, 2021 - 11:23 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : विकास खंड नगरोटा सूरियां के बीडीसी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित हो गए। शनिवार को 24 बी.डी.सी. सदस्यों वाली इस विकास खंड में ज्वाली कांग्रेस पार्टी के दावों की हवा निकल गई। बीते कल ही पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने 16 बी.डी.सी. सदस्यों को घर बुलाकर चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाने का दम भरा था, लेकिन शनिवार को चुनाव वाले दिन केवल 13 बी.डी.सी. सदस्य ही अपने साथ जुटा पाए, जबकि कोरम पूरा करने के लिए 16 सदस्य का होना जरूरी था। हालांकि पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने अगले कोरम में फिर से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाने का दम भरा है। उधर दूसरे दल भाजपा द्वारा इस दिन चुनाव से दूरी बनाई रखी।

ज्वाली भाजपा कहीं न कहीं पहले दिन सेंध लगाने में सफल रही है। ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने ब्लॉक समिति चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। विधानसभा 2022 के मध्यनजर सेमीफाइनल माने जा रहे इन पंचायत चुनावों में ज्वाली भाजपा व कांग्रेस के लिए ब्लॉक चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाना साख का सवाल बन गया है। अब देखना रोचक होगा की अगली तिथि को दोनों पार्टियों में से बाजी कौन मारता है। ज्वाली के एस.डी.एम. के.के. शर्मा ने बताया कि कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव शनिवार को स्थगित कर दिए गए हैं और जैसे ही तिथि तय होगी चुनाव करवा दिए जाएंगे।
 

prashant sharma