प्रवासी पक्षियों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 2000

Monday, Jan 04, 2021 - 09:10 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (ब्यूरो): पौंग झील में मेहमान परिंदों की मौत का सिलसिला जारी है। पिछले 6 दिनों से हो रही प्रवासी पक्षियों की मौत का आंकड़ा सोमवार को 2000 तक पहुंच गया है। वन्य प्राणी विभाग ने सोमवार को नगरोटा सूरियां रेंज से 505 परिंदों को इकट्ठा कर जलाया। स्थानीय प्रशासन ने पौंग झील के 1 किलोमीटर के दायरे में लाल झंडे लगाकर और अनॉसमैंट करके लोगों को अलर्ट किया है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्री व वन मंत्री को पत्र लिखकर पौंग डैम में हो रही पक्षियों की मौत पर एक उच्च स्तरीय मैडीकल टीम को डैम के क्षेत्र में तुरंत प्रतिनियुक्त करने की मांग की है।

आदेशों की अवहेलना पर लगेगा 50 हजार जुर्माना
डी.सी. कांगड़ा ने कहा कि पौंग डैम एवं उससे सटे क्षेत्र में पशुओं को छोडऩे तथा खेतीबाड़ी इत्यादि गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्वाली, देहरा, इंदौरा व फतेहपुर उपमंडलों के निजी पोल्ट्री संचालक तथा मीट विक्रेता भी पशुओं तथा पक्षियों इत्यादि को बाहरी क्षेत्रों में भी नहीं बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि पोल्ट्री फार्म में कोई भी मुर्गे इत्यादि में किसी तरह की बीमारी के लक्षण पाए जाएं तो नि:शुल्क नंबर 1077 पर डायल कर सूचना दें। वन्य प्राणी विभाग को रैपिड रिसपॉन्स टीम गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Kuldeep