नगरोटा सूरियां बस अड्डा बेसहारा पशुओं के लिए बना लड़ाई का मैदान

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 12:48 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : नगरोटा सूरियां का बस अड्डा आजकल बेसहारा पशुओं की लड़ाई का मैदान बनता जा रहा है। बीते कल भी 2 बैलों के बीच में जमकर लड़ाई हुई, जिससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया और लोगों को सुरक्षित जगह ढूंढने को मजबूर होना पड़ा। इसी बीच बाजार के कुछ युवा व्यपारियों ने बड़ी मुश्किल से इनको छुड़वाया नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। बताते चलें कि यह बाजार अक्सर यहां खरीददारी करने बाली जनता और आने-जाने वालों से भरा रहता है। यहां पर अक्सर शाम के समय बेसहारा पशु दिन में पौंग झील में चरने के बाद बस स्टैंड पर झुंड बनाकर आ जाते हैं और यहां आपस में लड़ना शुरू कर देते हैं, जिनसे कई बार पहले भी हादसे हो चुके हैं। 

इससे पहले भी बैलों की आपस की लड़ाई में एक कार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक बैल ने दूसरे को सड़क पर चल रही कार के ऊपर पटक दिया था। स्थानीय व्यापारियों सुरिंद्र शर्मा, सुमेश शर्मा, शशि कुमार, सुनील माथुर, रिशु कुमार, शाम स्वरूप, विनय, विट्टू, मुनीष आदि ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही इन बेसहारा पशुओं के उचित रखरखाव के बारे में समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन यह किसी बड़े हादसे को अंजाम दे देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News