बर्ड फ्लू : 122 पक्षी और मिले मृत

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 09:08 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पौंग झील के वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में बर्ड फ्लू से विदेशी मेहमान परिंदों की मौत की संख्या पिछले 2 दिनों से धीरे-धीरे कम होने लगी है। इससे न केवल पक्षी प्रेमियों, बल्कि झील से सटी स्थानीय जनता ने भी राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले झील के आसपास प्रतिदिन करीब 300 का आंकड़ा विदेशी मेहमान परिंदों का फ्लू से मौत का पाया जा रहा था, जिससे स्थानीय जनता सहम सी गई थी।

वाइल्ड लाइफ  के डी.एफ.ओ. रोहन रहाणे ने बताया कि सोमवार को विभिन्न प्रजातियों के 122 विदेशी मेहमान परिंदे मृत पाए गए, जिनमें से ज्यादातर परिंदे दलदली जमीनों में मृत पाए गए। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू से परिंदों की मरने की संख्या 15वें दिन 4357 पहुंच गई है। विभागीय टीम द्वारा उनको डिस्पोज ऑफ किया गया। रहाणे ने बताया कि नगरोटा सूरियां से पौंग झील के वाइल्ड लाइफ  सैंक्चुरी एरिया में नियमित रूप से नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जा रही है तथा विभागीय टीमें मुस्तैदी से मेहमान परिंदों की सुरक्षा व बचाव हेतु प्रयासरत हैं। वहीं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. संजीव ने बताया कि सोमवार को 15 कौवों सहित एक इग्रिट मृत पाया गया, जिनको पशुपालन विभाग की टीम द्वारा डिस्पोज ऑफ  किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News