गुरदासपुर के गैंगस्टर को नगरोटा लाई पुलिस, भेजा रिमांड पर

Monday, Jul 23, 2018 - 05:32 PM (IST)

नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब नगरोटा बगवां पुलिस थाना के जांच अधिकारी अशोक राणा व अन्य पुलिस दल ने नगरोटा बगवां में विभिन्न केसों में वांछित पंजाब के डेराबाबा नानक गुरदासपुर के कुख्यात गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ  मीता पुत्र धनबंत सिंह जिस पर थाना नगरोटा में 3 व शाहपुर थाना में 1 गंभीर केस तथा पंजाब में चल रहे कई केसों के कारण वह अमृतसर जेल में बंद है। नगरोटा बगवां पुलिस ने उसे अमृतसर जेल से कड़े पहरे में कांगड़ा में माननीय अदालत में सोमवार को पेश किया तथा माननीय अदालत ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि उक्त आरोपी गैंगस्टर पर नगरोटा में 2014 में हथियारों के साथ दहशत फैलाने तथा 2016 मेंं एक गोलीकांड का मुख्य आरोपी था तथा पुलिस को इसकी तलाश 2014 से ही थी।


साथी की हुई थी एनकाऊंटर में मौत
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उक्त गैंगस्टर का दूसरा साथी सन्नी मसीह गत दिनों नैना देवी में हुए एनकाऊंटर में मारा गया था। जानकारी के अनुसार इसका बचपन नगरोटा बगवां में ही बीता था तथा इसके नानके ठानपुरी व मासी हटवास में रहती है। डी.एस.पी. पूर्ण चंद ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उक्त गैंगस्टर को नगरोटा बगवां पुलिस के ए.एस.आई. अशोक राणा तथा अन्य पुलिस दलबल के साथ पंजाब की अमृतसर जेल से विशेष सुरक्षा प्रबंधों के साथ लाया गया है तथा उक्त आरोपी गैंगस्टर को सोमवार को माननीय कोर्ट में पेश किया गया तथा माननीय अदालत ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है तथा आगामी छानबीन जारी है ।

Kuldeep