Kangra: नगरोटा बगवां के नक्षत्र बने फ्लाइंग ऑफिसर, बड़ी बहन भारतीय सेना में कैप्टन
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 05:40 PM (IST)

नगरोटा बगवां (दुसेजा): नगरोटा बगवां के नक्षत्र पठानिया का भारतीय वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर (फाइटर पायलट) के तौर पर चयन हुआ है। नक्षत्र के पिता नागेश्वर पठानिया वर्तमान में शिक्षा विभाग में राणा मान चंद मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलह में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं। नक्षत्र की माता भी अध्यापिका हैं। नक्षत्र का चयन 2020 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला (पुणे) में हुआ जहां से 2023 में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने 1 वर्ष का प्रशिक्षण वायु सेवा एकैडमी हैदराबाद में लिया।
उनका दीक्षांत समारोह 14 दिसम्बर को हैदराबाद में हुआ। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वह अब कलाईकुंडा, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में अपनी सेवाएं देंगे। नक्षत्र पठानिया की बड़ी बहन सुनेहा पठानिया पहले से ही भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कैप्टन के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में किरकी महाराष्ट्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं। नक्षत्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता व अध्यापकों को दिया है।