Kangra: आरव जरियाल नवोदय के लिए चयनित
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:20 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): स्प्रिंग डेल कॉन्वैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल ज्वाली के कक्षा 5वीं के छात्र आरव जरियाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। आरव जरियाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर ली है। आरव जरियाल के माता-पिता ने इस सफलता का सारा श्रेय स्कूल के अध्यापकों को दिया है। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रधानाचार्य डाक्टर राजीव सिंह निरयाल, अध्यक्ष डाक्टर राजेंद्र तथा एमडी पवन चौधरी ने बच्चे को बधाई दी।