Kangra: नगरोटा बगवां क्षेत्र में चिट्टा तस्कर अभी भी सक्रिय
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 01:27 PM (IST)
नगरोटा बगवां (बिशन): शनिवार को नगरोटा बगवां में एक और युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर दिन भर लोगों में कई प्रकार की चर्चा रही। वहीं क्षेत्र में आए दिन बढ़ रहे चिट्टे के प्रचलन से भी लोग काफी चिंतित हैं, क्योंकि नगरोटा बगवां में एक माह के भीतर यह तीसरा मामला है, जिसकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। हालांकि पुलिस प्रशासन नशा तस्करों को पकड़ने के लिए काफी मुस्तैद है लेकिन नशा तस्करों का नैटवर्क काफी सक्रिय होने के कारण वह लगातार युवा पीढ़ी को टारगेट कर रहे हैं। अभी हाल ही में गत दिवस नगरोटा बगवां पुलिस ने डिग्री कालेज के बाहर एक कार से 40.56 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी लेकिन नशा तस्करों के हौसले फिर भी पस्त नहीं हुए और अभी भी सक्रिय हैं।
नशा तस्करों पर नुकेल कसने के लिए स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवकों को पुलिस का सहयोग करने की आवश्यकता है, तभी इन पर पूर्ण रूप से नुकेल कसी जा सकती है। हालांकि गत दो-तीन वर्ष से एडॉन संस्था नगरोटा बगवां में अच्छा कार्य कर रही थी तथा संस्था के प्रयास से कई युवा नशे की गर्त से बाहर भी निकले और नशा तस्करों पर भी कुछ हद तक लगाम लगी रही। हाल ही में एडॉन संस्था पर पुलिस की कार्यवाही से जहां संस्था का मलाल कम हुआ, वहीं नशा तस्करों के हौसले बढ़ गए हैं। यदि समय रहते समाजसेवी संस्थाएं व लोग आगे नहीं आए तो नशा तस्कर युवा पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध होंगे और कई परिवारों के चिराग बुझ सकते हैं।