सुजानपुर के नागलंबर को काले पानी के नाम से मिली निजात, सड़क से जुड़ा क्षेत्र, बस भी चल पड़ी

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 06:06 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर के काले पानी के नाम से पहचाने जाने वाले धैल से नागलंबर को सड़क से जोड़कर विधायक राजेंद्र राणा ने क्षेत्र वासियों के मनों पर विकास के प्रयास की अमिट छाप छोड़ी है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र को सड़क से जोड़ने के बाद राणा ने इस सड़क को पास करवाकर बस सुविधा से भी जोड़ा है। जबकि नागलंबर से रोपा वाया जंदडू सड़क को विधायक प्राथमिकता में भी डाला गया है। विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी का आलम है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महासचिव व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर के साथ चलोह ग्राम पंचायत के प्रधान राजेश कुमार, बीडीसी सदस्य शारदा देवी, उपप्रधान स्वर्ण सिंह व पूर्व प्रधान पवन कुमार, वार्ड मेंबर भोटा देवी, पूर्व वार्ड मेंबर मिलाप चंद, सीमा देवी, व्यासा देवी, कृष्ण कुमार, दुर्गा दास, कर्म चंद ने विधायक राणा का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि राणा के प्रयासों से काले पानी के नाम से जाने जाने वाले नागलंबर क्षेत्र को सड़क से जोड़ने व बस चलाने के लिए क्षेत्र की जनता न केवल विधायक की आभारी है। बल्कि समय आने पर विकास के इस एहसान को चुकाने का शत-प्रतिशत प्रयास भी करेगी। लोगों ने कहा कि राणा ने बता दिया कि जनता के दर्द का हमसफर कौन है व जनता के दम पर सियासत की रोटियां कौन सेंकता है। क्योंकि इससे पहले लगातार प्रयासों के बावजूद न इस क्षेत्र के लोगों की आवाज किसी ने सुनी है और न ही कोई सुनना चाहता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News