मकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान

Monday, May 06, 2019 - 07:53 PM (IST)

नादौन (जैन): मैड़ गांव में गत शाम रत्नी देवी के घर को आग लग गई। इस अग्निकांड की वजह से परिवार बाल-बाल बच गया। गनीमत रही कि समय रहते गांव वासियों ने आग पर काबू पा लिया। यदि आग अन्य कमरों में फैल जाती तो भयानक हादसा हो सकता था। ऊपर की पक्की मंजिल के एक कमरे जहां इस परिवार ने अनाज व घर का अन्य सारा सामान रखा था, में भयंकर आग लग गई। शाम के करीब जब घर के बच्चे ऊपरी मंजिल पर गए तो उन्होंने कमरे से धुआं उठता हुआ देखा, जिसे देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी। परिवार के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग भी आग को बुझाने दौड़े।

कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू

लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में 1 लाख के करीब का नुक्सान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गर्मियों के दिनों में आग की घटनाएं बहुत बढ़ जाती हैं। यदि लोग थोड़ी सावधानी बरतें तो इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है। इस मामले परनायब तहसीलदार कृष्ण यादव ने बताया कि उन्होंने राजस्व विभाग के संबंधित पटवारी को मौके पर भेज दिया है। घटना में हुए नुक्सान का आकलन करने के दिशा-निर्देश दिए हैं तथा कानूनी प्रावधान के नियमानुसार पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया करवा दी जाएगी। 

Kuldeep