फर्जी योजना से ठगे जा रहे लोग,ऐसे हुआ खुलासा

Monday, Aug 28, 2017 - 09:11 PM (IST)

नादौन : महिला बाल विकास कल्याण विभाग के नाम से झूठी योजना के प्रचलन से हजारों लोग ठगे जा रहे हैं। योजना के अप्रमाणित फार्म बेचने का धंधा जोरों से चला हुआ है तथा फोटो स्टेट करने वाले एक-एक फार्म 30-30 रुपए का बेचकर लोगों को लूट रहे हैं। सैंकड़ों लोग योजना का लाभ लेने के लिए फोटो स्टेट दुकानों से फार्म खरीदकर भर रहे हैं। लगभग एक सप्ताह पूर्व किसी ने यह अफवाह फैलाई की कन्याओं/अविवाहित युवतियों को सरकार ने एक योजना निकाली है जिसके तहत पंजीकृत होने पर लड़कियों को 2 लाख रुपए की राशि मिलेगी। धीरे-धीरे यह अफवाह फैलती गई तथा हर गांव और कस्बे में पहुंच गई। फोटो स्टेट दुकानों पर कहां से यह फार्म आया है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि हर फोटो स्टेट दुकान वाला फार्म उपलब्धता का सही स्रोत नहीं जानता है। लोग फार्म खरीदकर तथा इसमें भरी जानकारियों की पुष्टि स्कूल प्रमुखों व पंचायत प्रतिनिधियों से करवाकर सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज रहे हैं। 

योजना के नाम पर गुमराह किए लोग
पंचायत प्रधान भी जानकारी के अभाव में फार्मों को सत्यापित करके लोगों को दे रहे हैं। डाकघरों से सैंकड़ों की तादाद में पंजीकृत डाक प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि ऐसी किसी योजना की जानकारी न तो मीडिया में प्रकाशित हुई और न ही विभागीय स्तर पर सरकार द्वारा कोई सूचना जारी की गई है। जब इस योजना की जानकारी जुटाई गई तो पाया गया कि यह बोगस योजना है तथा योजना के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है। इस योजना को अफवाह के रूप में फैलाने के लिए लोग इसे राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में देख रहे हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याण योजनाओं के नाम पर लोगों को गुमराह करके राजनीतिक स्वार्थ प्राप्ति की कोशिश की जा रही है। ऐसी सूचना मिली है कि महिला विकास कल्याण विभाग के नाम पर योजना के फार्म भरे जा रहे हैं। न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार ने ऐसी कोई योजना चलाई है। लोग गुमराह होने से बचें। अफवाह फैलाने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।