नादौन की छवि को गंदगी व लोगों की आदतों ने बिगाड़ा

Saturday, Aug 25, 2018 - 12:05 PM (IST)

नादौन : नगर पंचायत नादौन ने सभी वार्डों से घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने की सुविधा नगरवासियों को दे रखी है फिर भी शहरवासी सड़कों व गलियों में कूड़ा फैंककर नगर पंचायत के स्वच्छता अभियान को चुनौती दे रहे हैं।  गौरतलब है कि नगर पंचायत नादौन ने कुछ वार्डों में कूड़ेदान रखे हुए हैं जबकि अन्य वार्डों से सुबह के समय सफाई कर्मचारी घर-घर से कूड़ा-कचरा एकत्रित करते हैं। नगर पंचायत द्वारा इतनी सुविधा देने के बावजूद भी शहरवासी विशेषकर दुकानदार कूड़ा सड़क पर फैंक देते हैं, जिससे बाजार में खरीदारी करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे कूड़े-कचरे में पैर फंसने से गिर जाते हैं, जिस पर अभिभावक दुकानदारों के साथ-साथ नगर पंचायत को भी कोसते हैं।

नगर पंचायत ने हालांकि शहर में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों को विशेष निर्देश दे रखे हैं लेकिन नादौन के बुद्धिजीवी और पढ़े-लिखे शहरवासियों के कारनामों के आगे नगर पंचायत बेबस नजर आ रही है। नगर पंचायत के बार-बार आग्रह करने पर भी शहरवासी नहीं सुधर रहे हैं। नगर पंचायत ने शहर के दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे दुकानों व संस्थानों का कूड़ा गलियों, नालियों व सड़कों पर न फैंकें। सफाई कर्मचारी को ही कूड़ा दें ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे, साथ ही रेहड़ी-फ ड़ी व सब्जी विक्रेताओं से भी आग्रह किया है कि वे फ ालतू सामान व कूड़ा-कचरा सफाई कर्मचारी को ही दें। 

kirti