भरमोटी में चोरों ने तोड़े घर के ताले

Monday, Dec 25, 2017 - 09:11 PM (IST)

नादौन : उपमंडल में चोरियों की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है। एक के बाद एक चोरियां करके चोर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। शनिवार रात को चोरों ने नादौन के वार्ड नं.-2 में लाखों रुपए की चोरी की तो रविवार को चोरों ने भरमोटी गांव में एक घर में हाथ अजमाया परंतु यहां पर चोर चोरी करने में असफल रहे। भरमोटी पंचायत प्रधान प्रियतोष सिंह ने बताया कि शनिवार रात को चोरों ने पंचायत के एक घर के 2 कमरों के ताले चोरी की नीयत से तोड़े परंतु घर में किसी हलचल से घबराकर चोर बिना चोरी किए ही रफूचक्कर हो गए। घर के मालिक ने बताया कि चोरों ने कमरों के ताले तो तोड़े हैं परंतु घर से कोई सामान गायब नहीं हुआ है। मामले की सूचना नादौन पुलिस को दी गई है तथा मामले पर पुलिस छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी नादौन सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की है तथा मामले में छानबीन जारी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे रात को किसी को भी संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त भी बढ़ाई जा रही है।

डी.एस.पी. ने चोरी की वारदात की जांच की
नादौन के वार्ड नं.-2 में शनिवार रात को चोरों द्वारा की गई लाखों की चोरी की जांच के लिए डी.एस.पी. हमीरपुर रेणु शर्मा नादौन पहुंची। उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मौके का दौरा किया तथा वारदात के संबंध में जानकारी ली। डी.एस.पी. ने चोरी वाले कमरों की भी जांच की तथा मौके से सुरागों की तलाश की। उन्होंने पुलिस क र्मियों के साथ आसपास के क्षेत्र की रैकी भी की तथा घर में आने-जाने के रास्तों का निरीक्षण किया। डी.एस.पी. ने स्थानीय पुलिस क र्मियोंं को मामले की जांच के लिए अहम निर्देश दिए तथा साथ ही पुलिस क र्मियों को रात को गश्त बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस को क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए तथा जरूरी होने पर संदिग्धों को दबोचने को भी कहा।