AIIMS का शिलान्यास करवाने से कतरा रहे हैं नड्डा : वीरभद्र

Thursday, Mar 23, 2017 - 11:49 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने संबोधन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को एम्स के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में प्रस्तावित एम्स को कोठीपुरा-बिलासपुर में बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपनी तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा न जाने क्यों इसका शिलान्यास करवाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री नड्डा शिलान्यास का पत्थर स्वयं लगाने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें इस पर भी कोई मलाल नहीं है लेकिन वह इसका शिलान्यास तो करवाएं। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रवादी सोच रखते हैं। प्रदेश के लोगों के विकास के लिए वह सदा तत्पर रहे हैं।

सरकार डंडे के जोर पर हल नहीं निकालना चाहती
उन्होंने भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं पर कहा कि इन विस्थापितों की समस्याओं के हल के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। यदि आवश्यक हुआ तो बिलासपुर में नए सैक्टरों का निर्माण किया जाएगा लेकिन अतिक्रमणकारियों को भी नसीहत दी कि वे अन्य लोगों का हिस्सा डकार कर सरकारी भूमि पर अपना एकाधिकार न समझें। सरकार डंडे के जोर पर ऐसे मामलों का हल नहीं निकालना चाहती व ऐसे लोग उनकी बातों का इशारा समझ जाएं। उन्होंने कहा कि कोटधार के लोगों की सुविधा के लिए बागछाल पुल के निर्माण हेतु 16 करोड़ 68 लाख रुपए का अतिरिक्त बजट दे दिया गया है व संबंधित कंपनी को 2 वर्षों के भीतर इस पुल को बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।