नड्डा बोले-देवभूमि के कलंक को धोने का समय आ गया

Friday, Nov 03, 2017 - 06:15 PM (IST)

चम्बा/भरमौर: भरमौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस बार का वोट हिमाचल की हिमाचलियत को बचाने के लिए प्रदेशवासियों को देना है क्योंकि प्रदेश के भोले-भाले व शांतिप्रिय लोगों की शराफत को कांग्रेसी उनकी कमजोरी समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से प्रदेश के  मुख्यमंत्री पेशियों पर दिल्ली के चक्कर लगाएं, प्रदेश की जनता को इससे ज्यादा शर्म की और कौन सी बात हो सकती है। देवभूमि के कलंक को धो डालने का समय आ गया है उसका हिसाब पूरा करने का समय आ गया है। 

पुलिस के अधिकारी जेल में तो अपराधी बाहर
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल देखें तो गुडिय़ा रेप व हत्याकांड में पुलिस के अधिकारी जेल में तो अपराधी बाहर हैं। वन माफिया इतना निडर रहा कि वन रक्षक होशियार की हत्या को खुदकुशी करार दे दिया। यही नहीं, सरकारी विभाग के वाहन से पकड़ी गई नशे की खेप को चूना बता कर पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में रही। सरकारी तंत्र ही अपराधियों को बचाता रहा इससे और अधिक शर्म की कौन सी बात हो सकती है। केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू न कर पाना तथा बजट को खर्च न कर पाने में सरकार नाकाम रही जिसका जबाव जनता को चुनावों में देना है।