नड्डा ने कहा- दलितों को जो मान-सम्मान मिला वह BJP की देन है

Sunday, Sep 17, 2017 - 02:45 PM (IST)

नालागढ़ : बीजेपी मंडल नालागढ़ ने 16 सितबर के दिन ओल्ड ब्वॉयज स्कूल मैदान में दलित स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में जगत प्रकाश नड्डा ने शिरकत करते हुए कहा, दलितों को जो मान-सम्मान मिल रहा है, वह बीजेपी की देन है। उन्होंने कहा घड़ियाली आंसू बहाकर समाज से अपने आप को जोड़ते हुए समाज का शोषण करने की संस्कृति कांग्रेस की है। कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है। दलित व मुस्लिम भाइयों से वोट लेकर उनके लिए कुछ न करना यह काग्रेस की संस्कृति है।

वर्तमान में थाम रहे लोग बीजेपी का दामन
उन्हेंने कहा कि वर्तमान में जो लोग बीजेपी का दामन थाम रहे है। वह लोग अच्छे से समझ गए है कि बीजेपी  सबको साथ लेकर सबका विकास करती है और डॉ. भीमराव अंबेडकर, जिन्हें दलित भगवान के रूप में देखते हैं और जो संविधान बनाने वाले हैं,को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने एक नहीं दो बार हराने का प्रयास किया। आजादी के 70वर्षो में अधिकत्तर समय कांग्रेस का दबदबा रहा है, पंरतु  डां अंबेडकर की कर्मस्थली को कब्जे में लेकर एक स्मारक बनाने का श्रेय नरेन्द्र मोदी जी को है। इतना ही नहीं नड्डा ने यह भी कहा कि काग्रेस पार्टी ने दलितों का दमन किया है, काग्रेस पार्टी की वजह से दलित मुख्यधारा में मौजूद नहीं हो पाए। पीएम के नेतृत्व में दलित समाज मुख्यधारा में शामिल होकर एकरसता, एकजुटता से आगे बढ़ने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।