नड्डा बोले-जघन्य घटना से शर्मसार हुई देवभूमि, सरकार करे यह काम

Tuesday, Jul 11, 2017 - 07:22 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के अंतर्गत आते कोटखाई के समीप पिछले दिनों हुई दिल दहला देने वाली घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था विखंडित होकर निम्न स्तर पर पहुंच गई है। ऐसी शर्मसार कर देने वाली जघन्य घटना देवभूमि के लिए हैरान करने वाली है क्योंकि यह हमारी देव संस्कृति के बिल्कुल विपरीत घटित हो रहा है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व व छटे आपराधिक तत्वों का हौसला वर्तमान सरकार की अक्षमता व संवेदनहीनता के कारण ही इस स्तर तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही जिला मंडी के करसोग क्षेत्र में एक फोरैस्ट गार्ड संदिग्ध हालत में मृत पाया गया था लेकिन उस प्रकरण पर भी लीपापोती कर दी गई। 

घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
उन्होंने हैरानी जताई कि घटना को 5 दिन बीत गए लेकिन अभी तक पुलिस को अपराध व अपराधियों से संबंधित कोई सुराग नहीं मिल पाया। प्रदेश विशेषकर शिमला जिले में अपराधों का ग्राफ  लगातार बढ़ रह है लेकिन पुलिस अपने कर्तव्य में पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की जघन्यता को देखते हुए प्रदेश सरकार इस मामले को सी.बी.आई. को सौंपे ताकि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए व पीड़ितों को न्याय मिले।