नड्डा बोले-गद्दी समुदाय पर हुए लाठीचार्ज पर माफी मांगें CM वीरभद्र

Thursday, Aug 10, 2017 - 07:55 PM (IST)

बिलासपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा गद्दी समुदाय के विरुद्ध की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अनुभवी राजनीतिज्ञ और प्रदेश का वरिष्ठतम राजनीतिज्ञ इतना संवदेनहीन कैसे हो सकता है जिसने अपने राजनीतिक विरोधियों को नीचा दिखाने के अति उत्साह में पूर्ण समुदाय को ही अपमानित कर दिया। गद्दी समुदाय और उनके नेताओं का इस दुर्भाग्यपूर्ण बयान पर क्रोधित होना और अपमानित महसूस करना एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। वीरभद्र सिंह जैसे वरिष्ठ राजनीतिज्ञ को अपने शब्दों का चयन सभी के आत्म सम्मान को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए।

अपनी ही पार्टी के नेताओं को तुच्छ समझते रहे मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा अपने राजनीतिक विरोधियों और अपनी ही पार्टी के नेताओं को अपने समक्ष हमेशा तुच्छ समझते रहे हैं। इसी मानसिकता में बहकर वह पूरे समुदाय के सामाजिक स्तर और आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनहीन बयानों पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बजाय मुख्यमंत्री अभी भी अपने बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने गद्दी समुदाय के लोगों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है तथा मुख्यमंत्री से इस संपूर्ण प्रकरण पर शीघ्र क्षमा याचना करने की मांग की है ताकि पूर्ण समुदाय की भावनाओं को पहुंची ठेस पर मरहम लग सके।