नड्डा बोले-AIIMS निर्माण के बाद बिलासपुर बनेगा हैल्थ फैसिलिटी सैंटर

Wednesday, Sep 27, 2017 - 06:57 PM (IST)

बिलासपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि एम्स का निर्माण होने के बाद बिलासपुर हैल्थ फैसिलिटी का सैंटर बनेगा। लेक व्यू कैफे बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारत के आजाद होने के बाद भाखड़ा विस्थापित बहुल बिलासपुर जिला को एम्स के रूप में बहुत बड़ी सौगात मिली है। एम्स के खुलने से न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स प्रदेश भाजपा और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमति शाह के प्रयासों से मिला है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद शांाता कुमार सहित सभी सांसदों ने इसके लिए एकजुटता से प्रयास किए। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी एम्स के लिए जमीन मुहैया करवाई। 

एच.एच.सी.सी. द्वारा 3 साल में पूरा होगा निर्माण कार्य 
उन्होंने कहा कि एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 अक्तूबर को लुहणू के इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली भी लुहणू में होगी। उन्होंने कहा कि रैली का स्थान एस.पी.जी. के दौरे के बाद ही फाइनल होगा। उन्होंने कहा कि 3 अक्तूबर को बिलासपुर में अद्वितीय रैली होगी। उन्होंने कहा कि वह 29 सितम्बर को सदर विधानसभा का स्वयं दौरा कर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण देंगे। उन्होंने कहा कि एम्स का निर्माण 3 साल में हो जाएगा। पहले साल चयनित जमीन की मिट्टी का परीक्षण सहित अन्य औपचाकिताएं पूरी होंगी और यह काम एच.एच.सी.सी. द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर 3 अक्तूबर की रैली में शामिल होना चाहिए। इस अवसर पर श्रीनयनादेवी जी के विधायक रणधीर शर्मा, सुभाष ठाकुर, रूपलाल ठाकुर, जिला सचिव स्वदेश ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा, स्वतंत्र सांख्यान, अशीष ढिल्लों व सुनील शर्मा सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।