नड्डा के ''विकास'' वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार

Tuesday, May 16, 2017 - 11:51 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के नेरचौक के भंगरोटू मैदान में भाजपा की 'माफिया राज हटाओ हिमाचल' रैली में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जहां केंद्र सरकार का जमकर गुणगान किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी जोरदार हमला बोला था। उन्होंने मंच से कहा था कि जिस राज्य का मुखिया ही एक कचहरी से दूसरी तक चक्कर काट रहा हो उस प्रदेश का केसे विकास होगा, उस प्रदेश की हालत क्या होगी। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यदि जनरेटर खराब हो तो उसको आप चाहे जितना मर्जी पावर दे वह काम नहीं करता। 


जब तक आरोप साबित न हो, तब तक कोई आरोपी नहीं होता 
उधर, विश्राम गृह सुंदरनगर में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए नड्डा के बयान पर पटवार करते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक आदत बन चुकी है, किसी के ऊपर आरोप लगाना और किसी का त्याग पत्र मांगना। उन्होंने भाजपा और नड्डा से पूछा है कि अमित शाह पर भी गोदरा कांड के आरोप लगे हैं पहले वह उनसे इस्तीफा लें। उसके बाद मुख्यमंत्री के इस्तीफे की बात करें। उन्होंने कहा कि वह किस बात पर उस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं। उन्होंने कहा की जब तक कोई भी आरोप साबित नहीं हो जाता तब तक कोई भी आरोपी साबित नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि एक दिन दूध का दूध पानी का पानी होगा और राज्य के लोगों को मुख्यमंत्री पर बुरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले कर रही है लेकिन उस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।